बेरोज़गारी के खिलाफ निकली 'हल्ला बोल यात्रा' आज बिहार की राजधानी पटना पहुँची। यह पूरे बिहार का भ्रमण कर अब यात्रा पूरी कर चुकी है। पिछले महीने 16 अगस्त को यह यात्रा शुरू हुई थी। इसी को लेकर 25 सितंबर को सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित अदिति कम्युनिटी सेंटर में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
बेरोज़गारी के खिलाफ 'हल्ला बोल यात्रा' पहुँची पटना
- बिहार
- |
- 23 Sep, 2022
'युवा हल्ला बोल' की वेबसाइट के अनुसार यह देश में बेरोज़गरी के ख़िलाफ़ एक राष्ट्रव्यापी युवा आंदोलन है। जानिए इसने बेरोजगारी का मुद्दा क्यों बनाया और बिहार में यात्रा का मक़सद क्या रहा।

'युवा हल्ला बोल' संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि सम्मेलन में यात्रा के अनुभव और रिपोर्ट साझा करने के अलावा आंदोलन की आगामी रूपरेखा भी रखी जायेगी। अनुपम के साथ प्रेस वार्ता में 'युवा हल्ला बोल' के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, बिहार प्रभारी प्रशांत कमल, महासचिव रजत यादव भी उपस्थित रहे।