रविवार को, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया था। उनका आरोप है कि “अब तक, उन्होंने उनमें से 150 से बात की है। यह खुली और निर्लज्ज धमकी है, जिससे पता चलता है कि भाजपा कितनी हताश है। 4 जून को मोदी, शाह और भाजपा बाहर हो जाएंगे, और भारत जनबंधन विजयी होगा। अधिकारियों को किसी दबाव में नहीं आना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए। उन पर निगरानी रखी जा रही है।''