छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 3 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और 14 के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा है कि, हमले के बाद हुई जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली भी मारे गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हमला मंगलवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुआ है।