छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम को एक भीषण रेल हादसा हो गया। एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 4 बजे हुआ, जब गेवरा रोड-बिलासपुर एमईएमयू लोकल ट्रेन गटोरा और बिलासपुर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन व मालगाड़ी में भीषण टक्कर, 8 की मौत, कई घायल
- छत्तीसगढ़
- |
- 4 Nov, 2025

छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें कई यात्री हताहत हुए। राहत-बचाव कार्य जारी है। जानिए हादसे की पूरी जानकारी और प्रशासन की प्रतिक्रिया।

छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा। फोटो साभार: एक्स/@Arv_Ind_Chauhan
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया। दुर्घटना में कई डिब्बे पटरी से उतर गए तथा ओवरहेड तार और सिग्नल प्रणाली को गंभीर क्षति पहुंची, जिससे मार्ग पर रेल परिचालन बाधित हो गया। ट्रेन के पहले कुछ डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, और कई यात्री फंस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। एनडीआरएफ यानी नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीमों ने हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल कर घायलों को बाहर निकाला।





















