छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम को एक भीषण रेल हादसा हो गया। एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 4 बजे हुआ, जब गेवरा रोड-बिलासपुर एमईएमयू लोकल ट्रेन गटोरा और बिलासपुर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।