फ़िल्म- लंदन कॉन्फिडेंशियलडायरेक्टर- कंवल सेठीस्टार कास्ट- मौनी रॉय, पूरब कोहली, कुलराज रंधावा
सस्पेंस से भरी फ़िल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल की समीक्षा, जानिए कैसी है यह फ़िल्म
- सिनेमा
- |
- |
- 21 Sep, 2020

लंदन कॉन्फिडेंशियल ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई है। कंवल सेठी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म की क्या है कहानी और किस दर्जे की है यह फ़िल्म, जानिए समीक्षा में।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी 5
शैली- स्पाई-थ्रिलर
रेटिंग- 3/5
इस वक़्त जहाँ एक तरफ़ देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ़ भारत-चीन सीमा पर भी लगातार तनाव बना हुआ है। इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर फ़िल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' रिलीज़ हुई है। इसमें शुरुआत में ही यह बताया गया कि चीन ने एक और ख़तरनाक वायरस बना लिया है और उसे बॉर्डर पर छोड़ने की तैयारी में है। जिसका भंडाभोड़ भारत के अंडर कवर एजेंट लंदन में होने वाली कॉन्फ्रेंस में करने वाले हैं। फ़िल्म का निर्देशन कंवल सेठी ने किया और इसकी कहानी हुसैन ज़ैदी ने लिखी है। इसके साथ ही फ़िल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में मौनी रॉय, पूरब कोहली और कुलराज रंधावा लीड रोल में हैं। तो आइये जानते हैं इसकी क्या है कहानी-