इस सप्ताह रिलीज हुई 'रुस्लान'। रुस्लान का अर्थ होता है शेर। फिल्म के हीरो को देख ऐसा लगा कि विद्युत जामवाल का छोटा भाई होगा या फिर 'छोटा टाइगर श्रॉफ', लेकिन वो तो हैं सलीम खान के दामाद और पूर्व केन्द्रीय संचार मंत्री सुखराम के नाती। नाम है आयुष शर्मा। अब फिल्म के नाम का अर्थ ही शेर है तो फिल्म में एक्शन तो होनी ही है। हिन्दी फिल्म में एक्शन का मतलब होता है रॉ का एजेंट।