जर्मन फ़िल्म रन लोला रन पर आधारित तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की लूपलपेटा मस्त फिल्म है। यह एक कॉमिक थ्रिलर लव स्टोरी है जिसमें निर्देशक आकाश भाटिया ने सावित्री सत्यवान के पौराणिक प्रतीक नये ज़माने के नायक नायिका के भेस में पेश किये हैं। यह इत्तिफ़ाक़ नहीं है कि नेटफ्लिक्स पर आज से दिखाई जा रही इस फिल्म के नायक नायिका को बोलचाल में सावी और सत्या का नाम दिया गया है।