कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में फरार आरोपी संतोष जाधव को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल डीजी कुलवंत कुमार सारंगल ने मीडिया को बताया कि संतोष जाधव लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। सारंगल का कहना है कि फिलहाल जाधव को 2021 में पुणे के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए एक पुराने हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किया है।