देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बीते दिनों में तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को ऐसा पहली बार हुआ जब राजधानी में संक्रमण के 1 हज़ार से ज़्यादा मामले आए। शुक्रवार को कुल 1106 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई। हालात बिगड़ते देख दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सामने आए और उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।
कोरोना: दिल्ली में एक दिन में 1106 मामले, पड़ोसी राज्यों ने सील किए बॉर्डर
- दिल्ली
- |
- 30 May, 2020
देश में कोरोना संक्रमित राज्यों की संख्या में दिल्ली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। राजधानी में संक्रमण के अब तक कुल 17,386 मामले सामने आए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमित राज्यों की संख्या में दिल्ली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है। राजधानी में संक्रमण के अब तक कुल 17,386 मामले सामने आए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है।