उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल फरवरी में हुए दंगों को लेकर एक वीडियो ऐसा भी सामने आया था, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी। सड़क पर बुरी तरह घायल हालत में पड़े कुछ युवाओं से दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने राष्ट्रगान गाने के लिए कहा था। ये कौन सिपाही थे, दिल्ली पुलिस ने इनमें से तीन की पहचान की है लेकिन डेढ़ साल बाद। इनमें से एक युवक की बाद में मौत हो गई थी।
दिल्ली दंगा: डेढ़ साल बाद हुई तीन पुलिसकर्मियों की पहचान
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 19 Aug, 2021
सड़क पर बुरी तरह घायल हालत में पड़े कुछ युवाओं से दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने राष्ट्रगान गाने के लिए कहा था।

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन तीनों पुलिसकर्मियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से बनाई गई एसआईटी ने इस मामले में 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों से पूछताछ की और कई दस्तावेज़ों की पड़ताल की। दस्तावेज़ों में ड्यूटी चार्ट्स को जांचा गया और पता लगाया गया कि दंगे के दौरान कौन से पुलिसकर्मियों को दंगाग्रस्त इलाक़ों में तैनात किया गया था।
The national anthem will never be the same ever again.@DelhiPolice SHAME ON YOU!! #DelhiRiots #AmitShahMustResign pic.twitter.com/YvfkmAXntF
— Swati Singh (@itssinghswati) February 24, 2020
- Delhi Riots