आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा और इसके लिए काफ़ी पहले ही षड्यंत्र रचा गया है। केजरीवाल को दिल्ली की नयी आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है।
मोदी-अडानी पर बोलते ही केजरीवाल की गिरफ़्तारी का षड्यंत्र शुरू: आप
- दिल्ली
- |
- 14 Apr, 2023
क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब गिरफ़्तार किया जाएगा? क्या इसके लिए काफ़ी पहले ही तैयारी हो गई है? जानिए, आप ने क्या कहा।

आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि इस 'साजिश' से केजरीवाल की आवाज़ नहीं दबेगी। उन्होंने कहा, 'जिस दिन केजरीवाल जी ने दिल्ली विधानसभा के पटल पर यह उजागर किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक व्यवसायी मित्र का काला धन वास्तव में उनका था, मैंने उनसे कहा था कि सलाखों के पीछे जाने वाले वह अगले शख्स होंगे।'