ऐसे में जब मुसलिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वालों को बचाने की रिपोर्टें लगातार आ रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी की ख़ूब तारीफ़ हो रही है। दरअसल, वह पुलिसकर्मी दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस थाने के एसएचओ सी पी भारद्वाज हैं। उनको निलंबित कर दिया गया है। क़रीब एक हफ़्ते पहले उन्होंने हिंदुत्ववादियों के एक समूह को दिल्ली में एक फ्लाइओवर पर मज़ार के मौलवी को प्रताड़ित करने से रोका था। यह वीडियो अब तब फिर से वायरल हो गया जब भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है। सवाल है कि आख़िर उन्हें किन आरोपों में निलंबित किया गया?