दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के मामले में प्रेमी आफताब ने दिल दहला देने वाले खुलासे दिल्ली पुलिस के सामने किए हैं। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था और इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। 

बता दें कि 26 साल की श्रद्धा और 28 साल का आफताब लिव इन रिलेशनशिप में दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते थे। आफताब ने पुलिस को बताया है कि शव की बदबू अपार्टमेंट में ना फैले इसके लिए वह अगरबत्ती जलाता था। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसरों के मुताबिक आफताब अमेरिकी क्राइम शो डेक्सटर देखता था और उससे प्रभावित था।