मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टीके को लेकर दो अहम फ़ैसले किए हैं। एक फ़ैसला है 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को टीका देना। और दूसरा फ़ैसला है मुफ़्त में टीका देना। इन फैसलों की अहमयित को कोरोना की दूसरी वेब, लाचार व्यवस्था, आम लोगों की बेबसी और इन सबके बीच जिम्मेदारी की टोपी-ट्रांसफर पॉलिटिक्स के संदर्भ में समझना होगा।