दिल्ली दंगों के मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित 3 लोगों को दिल्ली सरकार ने अपनी पैरवी करने के लिए नियुक्त किया है। दिल्ली सरकार ने 29 मई को हाई कोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। मेहता के अलावा ये दो लोग एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर आचार्य और अमन लेखी हैं। अमन लेखी नई दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के पति हैं।