दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य को वजह बताया है। उन्होंने गंभीर बीमारी के लक्षण बताते हुए इलाज के लिए समय मांगा है।
केजरीवाल ने किया SC से जमानत 7 दिन बढ़ाने का अनुरोध, जानें वजह क्या बताई
- दिल्ली
- |
- 27 May, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने पहले जमानत पर सुनवाई करते हुए कहा था कि चुनाव हैं तो ये असाधारण परिस्थितियां हैं और वह आदतन अपराधी नहीं हैं। इसने कहा था कि अगर चुनाव नहीं होते तो अंतरिम जमानत का कोई सवाल ही नहीं होता।

आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि केजरीवाल का वजन सात किलोग्राम कम हो गया है और उनके शरीर में कीटोन का स्तर अधिक है। पार्टी ने कहा, 'ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की। उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन और कई अन्य जाँचों से गुजरना होगा। उन्होंने जांच कराने के लिए सात दिन का समय मांगा है।'