loader

बीजेपी ने जारी किया स्टिंग, आरोप- आप नेता ने जेई से मांगी रिश्वत

एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का स्टिंग जारी किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इस स्टिंग के वीडियो में एक जूनियर इंजीनियर से रिश्वत मांगी जा रही है। 

स्टिंग जारी होने के बाद मुकेश गोयल ने कहा है कि उन्होंने किसी से किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया है और यह स्टिंग ऑपरेशन पूरी तरह फर्जी है। 

मुकेश गोयल कई बार पार्षद रहे हैं और आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी भी हैं। वह लंबे वक्त दिल्ली कांग्रेस में भी रहे हैं। 

ताज़ा ख़बरें
स्टिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है। स्टिंग के मुताबिक, मुकेश गोयल दिल्ली नगर निगम के जेई से कह रहे हैं कि अगर तुझे बिल्डिंग डिपार्टमेंट में कामयाब होना है तो सुन ले मेरा बिल्डिंगों के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से भी वास्ता पड़ता है, जो मेरे टाइम पर जेई थे, वे आज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बन चुके हैं। 

स्टिंग के मुताबिक, मुकेश गोयल सामने बैठे जेई से कथित रूप से कहते हैं कि हम तो कमिश्नर की टेबल पर बैठकर कह देते हैं कि भाई हमारे लिए भी कुछ करेगा, सारा माल तुम ही रख लोगे तो हम क्या करेंगे। वीडियो में दिवाली के लिए इंतजाम करने की बात भी कही जा रही है। स्टिंग के मुताबिक, मुकेश गोयल वीडियो में कहते हैं कि हमारी शामत आई हुई है, दिवाली आ रही है। इसके बाद स्टिंग में आवाज़ धीमी हो जाती है और आगे कहा जा रहा है कि डेढ़ सौ से ज्यादा गिफ्ट बांटने होते हैं। सामने बैठा अफसर कहता है कि थोड़ा कृपा दृष्टि रखो। 

स्टिंग के मुताबिक, मुकेश गोयल कहते हैं कि डीसी ने तुझे भेजा होगा तो कुछ सोच-समझकर ही भेजा होगा। मुकेश गोयल कहते हैं कि हम चवन्नी-अठन्नी के आदमी नहीं हैं। हमारा यह स्टैंडर्ड नहीं है, इस दौरान सामने बैठा शख्स जिसे जूनियर इंजीनियर बताया जा रहा है, वह भी धीमी आवाज में अपनी बात रखता है। 
संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी मुकेश गोयल का यह धन उगाही का स्टिंग ऑपरेशन आम आदमी पार्टी के कट्टर करप्ट पार्टी होने का एक और प्रमाण है।

देश से और खबरें

स्टिंग वीडियो फर्जी: गोयल 

स्टिंग जारी होने के बाद मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा है कि वह 35-40 साल से दिल्ली में राजनीति कर रहे हैं और उन पर आज तक किसी ने उंगली नहीं उठाई है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के चुनाव में हार के डर के चलते बीजेपी अनाप-शनाप आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्टिंग वीडियो और ऑडियो पूरी तरह फर्जी है।

एमसीडी चुनाव में बढ़ेगी मुश्किल!

दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी एमसीडी के चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। लेकिन कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की ईडी के द्वारा गिरफ्तारी और उनका सलाखों के पीछे जाना, आबकारी मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप, विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर लगे घूस लेने के आरोप और उनके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी और अब मुकेश गोयल के कथित स्टिंग ऑपरेशन से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एमसीडी के चुनाव में बढ़ सकती हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें