दिल्ली के ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर हंगामा हो गया है। बुधवार को यहां पर बीजेपी समर्थकों और किसानों के बीच झड़प हो गयी है। किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा है कि मंच पर कब्जा करने की कोशिश की गई और यह झड़प पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में हुई। उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थकों की कोशिश यह दिखाने थी कि उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर कब्जा कर लिया है।
दिल्ली: ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर हंगामा, बीजेपी समर्थकों-किसानों के बीच झड़प
- दिल्ली
- |
- 30 Jun, 2021
दिल्ली के ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर हंगामा हो गया है। बुधवार को यहां पर बीजेपी समर्थकों और किसानों के बीच झड़प हो गयी है।

फ़ाइल फ़ोटो
उन्होंने ‘आज तक’ से कहा कि बीजेपी का जो भी कार्यकर्ता मंच पर आएगा, उसका इलाज कर दिया जाएगा। टिकैत ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को यहां भेजता है।