आबकारी नीति को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच संग्राम जारी है। दिल्ली में बीजेपी के सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि जब से नई आबकारी नीति के खिलाफ सीबीआई की जांच शुरू हुई है तब से दिनेश अरोड़ा देश छोड़कर फरार है और उसने इंस्टाग्राम पर मनीष सिसोदिया के साथ जो फोटो लगाई थी वह भी डिलीट कर दी है। उन्होंने कहा कि दिनेश अरोड़ा के अलावा विजय नायर नाम का एक शख्स भी देश छोड़कर भाग चुका है।
आबकारी नीति- दिनेश अरोड़ा, विजय नायर देश छोड़कर क्यों भागे: बीजेपी
- दिल्ली
- |
- 20 Aug, 2022
क्या सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी और अगर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई तो केजरीवाल सरकार इसका सामना कैसे करेगी?

उन्होंने कहा कि विजय नायर और दिनेश अरोड़ा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के लिए कैश कलेक्शन का काम करते थे। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के निर्देशक केजरीवाल हैं, विलेन सिसोदिया हैं और इस कहानी में शराब माफिया का भी किरदार है।