दिल्ली सरकार ने चेताया है कि कोयले की कमी के कारण राजधानी में बिजली संकट पैदा हो सकता है। इस वजह से मेट्रो ट्रेन, अस्पतालों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस संबंध में एक आपात बैठक की है और केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है।
कोयले की कमी: मेट्रो, अस्पतालों में हो सकता है बिजली संकट
- दिल्ली
- |
- 29 Apr, 2022
बीते कई दिनों से कई राज्यों में कई घंटों के पावर कट लगने की बात सामने आ रही है। क्या प्रचंड गर्मी के इस वक़्त में लोगों को कोयले की कमी के कारण बिजली संकट भी झेलना पड़ेगा।

जैन ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह दिल्ली के सभी पावर प्लांट्स को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करे जिससे कि राजधानी में बिजली का संकट ना पैदा हो।
जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार, झारखंड, राजस्थान और आंध्र प्रदेश तक कई राज्यों में 2 से 8 घंटे के पावर कट लग रहे हैं और लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी विरोध भी जताया है।