दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल के 68 डॉक्टर, नर्स और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने घरों में ही ख़ुद को क्वरेन्टाइन कर लें। इस अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मृत्यु के बाद यह फ़ैसला लिया गया है। यह संदेह है कि उस महिला को कोरोना संक्रमण था।