दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज स्थित एक निजी प्रबंधन संस्थान के निदेशक और स्वयंभू 'बाबा' स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और पैसे की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती 50 दिनों तक फरार रहे। वह 4 अगस्त को भाग गए थे, जब संस्थान को एयर फोर्स मुख्यालय से 'बाबा' के खिलाफ शिकायत मिली थी।
17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी दिल्ली के 'बाबा' स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार
- दिल्ली
- |
- 28 Sep, 2025
दिल्ली में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी 'बाबा' स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस ने दबोच लिया। एयर फोर्स मुख्यालय से पहली बार 'बाबा' के खिलाफ 4 अगस्त को शिकायत मिली थी।

स्वामी चैतन्यानंग सरस्वती
पुलिस के अनुसार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पिछले 12 वर्षों से दिल्ली के इस आश्रम में रह रहे थे। उनपर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडबल्यूएस की छात्राओं को निशाना बनाने का आरोप है। इन छात्राओं ने संस्थान में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स में ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप के तहत दाखिला लिया था। शिकायत में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने स्वामी चैतन्यानंद पर अभद्र भाषा, अश्लील संदेश भेजने और शारीरिक संपर्क के आरोप लगाए।