दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज स्थित एक निजी प्रबंधन संस्थान के निदेशक और स्वयंभू 'बाबा' स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और पैसे की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती 50 दिनों तक फरार रहे। वह 4 अगस्त को भाग गए थे, जब संस्थान को एयर फोर्स मुख्यालय से 'बाबा' के खिलाफ शिकायत मिली थी।