पेगासस जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क से संसद तक मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों सदनों में पेगासस जासूसी के मामले को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है। पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क़ाबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
पेगासस: अमित शाह के घर के बाहर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन
- दिल्ली
- |
- 27 Jul, 2021
पेगासस जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क से संसद तक मोदी सरकार पर हमलावर है।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि बीजेपी को किस बात का डर है जो वह राहुल गांधी और देश के अन्य लोगों की जासूसी करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि आख़िर उन पर पुलिस बल का प्रयोग क्यों किया जा रहा है? पुलिस ने चौधरी अनिल कुमार सहित अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर मंदिर मार्ग थाने में ले गई।