दिल्ली सरकार ने शराब की क़ीमतों में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसका आदेश सोमवार रात को जारी किया गया और यह बढ़ी हुई क़ीमतें मंगलवार से लागू हो गई हैं। लॉकडाउन 3.0 में जैसे ही शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई, राष्ट्रीय राजधानी के साथ देश भर में लोग शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े।
दिल्ली सरकार ने लगाई स्पेशल कोरोना फ़ीस, 70 फ़ीसदी महंगी हुई शराब
- दिल्ली
- |
- 5 May, 2020
दिल्ली सरकार ने शराब की क़ीमतों में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसका आदेश सोमवार रात को जारी किया गया और यह बढ़ी हुई क़ीमतें मंगलवार से लागू हो गई हैं।

माना जा रहा है कि शराब की दुकानों पर बेतहाशा भीड़ न उमड़े इसलिए ही दिल्ली सरकार ने यह फ़ैसला लिया है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी शराब की हर बोतल पर 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सेस लगा दिया था।