दिल्ली के मुंडका में चार मंजिली इमारत में चल रही एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग के मामले में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई है। इस फैक्ट्री के मालिकों के पास एनओसी नहीं थी। दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने आज तक को बताया कि कंपनी के मालिकों ने कभी भी दमकल विभाग से एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया।
मुंडका आग: फैक्ट्री मालिक के पास नहीं थी एनओसी, गिरफ्तार
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
यहां सवाल इस बात का है कि फैक्ट्री के मालिकों के खिलाफ बिना एनओसी के फैक्ट्री चलाने को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

उन्होंने कहा कि इस इमारत में चल रही अधिकतर फैक्ट्रियों ने एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया है और यह सभी नियमों को धता बताते हुए चल रही हैं।
जबकि इस तरह की किसी भी कॉमर्शियल फैक्ट्री को चलाने के लिए एनओसी बेहद जरूरी है।