दिल्ली में अपने-अपने घरों में क्वरेन्टाइन में रह रहे 176 लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज़ की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने क्वरेन्टाइन दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है और उस दौरान घर से बाहर निकले हैं। पुलिस का कहना है कि इन लोगों के मोबाइल फ़ोन से यह पता चला है कि वे घर से बाहर निकले हैं।