दिल्ली पुलिस ने छह आतंकवादियों को गिरफ़्तार करने का दावा करते हुए कहा है कि इन लोगों की योजना आने वाले उत्सव के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्फोट कराने की थी।
दिल्ली पुलिस : छह पाक प्रशिक्षित आतंकवादी गिरफ़्तार
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 14 Sep, 2021
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने यूपी एटीएस और राजस्थान पुलिस की मदद से छह आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है जिन्होंने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया था।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने यह भी कहा है कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में से दो लोगों ने पाकिस्तान जाकर आतंकवादी हमले का प्रशिक्षण लिया था।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुलिस ने आपस में समन्वय कर आतंकवादी मोड्यूल की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई कई स्तरों पर एक साथ हुई।
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के वरिष्ठ अधिकारी नीरज ठाकुर ने 'एनडीटीवी' से कहा, "राजस्थान के कोटा में पड़े छापे में महाराष्ट्र का एक आतंकवादी पकड़ा गया। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वैड यानी यूपी एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया और दूसरे दो लोगों को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया।"
- Delhi Police
- UP ATS
- ATS