दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया है। रतन लाल को शुक्रवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
डीयू के प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार, रिहाई को लेकर प्रदर्शन
- दिल्ली
- |
- 21 May, 2022
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि रतन लाल की गिरफ़्तारी के जरिये डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

रतन लाल ने कुछ दिन पहले ज्ञानवापी मस्जिद परिसर विवाद मामले में शिवलिंग पर आए दावों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
रतन लाल के खिलाफ दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिंदल ने शिकायत में कहा था कि रतन लाल के द्वारा ट्विटर पर की गई पोस्ट बेहद भड़काऊ थी जबकि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे का मामला अदालत में विचाराधीन है।