दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का पालन न करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई की।
कोर्ट ने बुधवार शाम 4 बजे तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगर कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने का निर्देश दिया तो आम आदमी पार्टी के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि वो आरोप लगा रही है कि सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है।
ईडी ने कोर्ट में की केजरीवाल की शिकायत, आज शाम 4 बजे आएगा फैसला
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार 7 फरवरी को एक याचिका के जरिए स्थानीय कोर्ट में शिकायत की कि दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को पूछताछ के लिए पांच समन भेजे गए लेकिन वो एक बार भी नहीं आए। अदालत बुधवार शाम 4 बजे इस पर फैसला सुनाएगी। फिलहाल फैसला रिजर्व है।
