loader
फ़ाइल फ़ोटो

ग़ाज़ीपुर में किसानों से झड़प के लिए अज्ञात बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बुधवार को किसानों के साथ झड़प के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने इसके लिए शिकायत दी थी। उस घटना के एक दिन बाद ही यानी गुरुवार को दर्ज की गई एफ़आईआर में दंगा करने, जानबूझ कर चोट पहुँचाने, आपराधिक धमकी देने आदि के आरोप लगाए गए हैं। 

बीजेपी समर्थकों और किसानों के बीच बुधवार को झड़प के बाद किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कहा था कि मंच पर कब्जा करने की कोशिश की गई और यह झड़प पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में हुई। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी समर्थकों की कोशिश यह दिखाने की थी कि उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर कब्जा कर लिया है।

ताज़ा ख़बरें

भारतीय किसान यूनियन की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बुधवार सुबह क़रीब साढ़े दस बजे डंडे और दूसरे हथियारों से लैस बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक किसानों के प्रदर्शन की जगह पर आए। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी कार्यकर्ता/समर्थक धरना स्थल पर मंच के पास पहुँचे, वहाँ शोर-शराबा करने लगे और प्रदर्शनकारी किसानों को गालियाँ दीं। शिकायत में कहा गया है, 'पुलिस के सामने उन्होंने शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसानों की पिटाई शुरू कर दी।'

किसान यूनियन से पहले बुधवार को झड़प के दिन ही बीजेपी नेता की शिकायत पर भारतीय किसान यूनियन के क़रीब 200 अज्ञात सदस्यों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी। यह शिकायत बीजेपी के नव नियुक्त महासचिव अमित वाल्मीकि ने कौशांबी पुलिस स्टेशन में दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके लिए आयोजित स्वागत जूलुस में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहनों में तोड़फोड़ की और जातिगत आधार पर बेइज्जती की।

इस पूरे मामले में किसानों ने आरोप लगाया कि यह भारतीय जनता पार्टी की साज़िश है कि किसी तरह किसानों के प्रदर्शन को ख़त्म किया जाए।

बता दें कि किसान संघ के नेताओं ने बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है। टिकैत ने भी कहा कि गाँवों में बीजेपी नेताओं को घुसने नहीं दिया जाएगा और प्रदर्शन स्थल पर आने वाले बीजेपी नेताओं की गिरफ़्तारी की जानी चाहिए। 

किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि क़ानूनों को रद्द करे और एमएसपी को लेकर गारंटी क़ानून बनाए। किसानों ने 26 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर्स पर अपना आंदोलन शुरू किया था। इसके बाद किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। 

दिल्ली से और ख़बरें

26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से सरकार और किसानों के बीच बातचीत बंद है। ग़ाज़ीपुर के अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का आंदोलन जारी है। 

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जून को आंदोलन के सात महीने पूरे होने के मौक़े पर देश भर में राज्यपालों के आवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। कोलकाता, चंडीगढ़, लखनऊ, बेंगलुरू सहित कई जगहों पर किसान सड़क पर उतरे थे। हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में भी किसानों ने प्रदर्शन किया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें