ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बुधवार को किसानों के साथ झड़प के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने इसके लिए शिकायत दी थी। उस घटना के एक दिन बाद ही यानी गुरुवार को दर्ज की गई एफ़आईआर में दंगा करने, जानबूझ कर चोट पहुँचाने, आपराधिक धमकी देने आदि के आरोप लगाए गए हैं।