अरविन्द केजरीवाल की 11 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केजरीवाल कथित दिल्ली शराब घोटाले में पिछले महीने चुनाव की घोषणा के बाद गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें 50 दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत चुनाव प्रचार के लिए दी है। वो 2 जून को वापस तिहाड़ जेल चले जाएंगे। इस तरह करीब ढाई महीने तक चेलने वाले इस चुनाव में केजरीवाल को सिर्फ 21 दिन प्रचार के लिए मिले हैं। देश में यह नियम टूट चुका है कि चुनाव के दौरान किसी बड़े नेता को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। केजरीवाल की तरह झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी जेल में बंद हैं। केजरीवाल के बयान से जाहिर है कि इन 21 दिनों में उनका पूरा जोर चुनाव अभियान पर होगा। इसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार से कर दी। शनिवार को दोपहर बाद उनके तीन रोड शो हैं जो देर रात तक चलेंगे। लेकिन उससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम बातें कहीं।
पीएम मोदी एक नए मिशन 'वन नेशन वन लीडर' पर हैं। प्रधानमंत्री सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं। अगर बीजेपी आम चुनाव में दोबारा जीतती है तो कुछ ही दिनों में ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन और कई अन्य विपक्षी नेता जेल में होंगे।
केजरीवाल ने कहा- "मैंने कई विशेषज्ञों, चुनाव विशेषज्ञों और विश्लेषकों से बात की है और सभी ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में लगभग 230 सीटें जीतेगी। भारतीय गठबंधन इस बार चुनाव जीतेगा।" उन्होंने कहा- "भाजपा इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के बारे में पूछ रही है...मैं पूछता हूं कि भाजपा का पीएम उम्मीदवार कौन होगा क्योंकि पीएम मोदी के नियम के मुताबिक, 75 साल की उम्र तक पहुंचने वाला कोई भी राजनीतिक नेता राजनीति से रिटायर हो जाएगा। 17 सितंबर 2025 को पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंगे।''
'योगी आदित्यनाथ पर संकट'
आप प्रमुख ने कहा- "पीएम मोदी तो काबिल भाजपा नेताओं के राजनीतिक करियर को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह का राजनीतिक करियर खत्म कर दिया और अगले नंबर पर योगी आदित्यनाथ हैं। अगर पीएम मोदी दोबारा पीएम बने तो दो महीने में योगी आतित्यनाथ हटा दिए जाएंगे।" उन्होंने कहा, "इस देश में जब भी किसी तानाशाह ने सत्ता संभालने की कोशिश की, लोगों ने उसे उखाड़ फेंका। आज फिर एक तानाशाह लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है। मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं।"