आम आदमी पार्टी से बीजेपी में जाने वाले कपिल मिश्रा को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए झूठे आरोपों के चलते माफ़ी मांगनी पड़ी है। मिश्रा ने साल 2017 में आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर जाकर नक़द दो करोड़ रुपये दिए थे और उन्होंने ऐसा होते हुए देखा था।
कपिल मिश्रा ने जैन पर लगाया था झूठा आरोप, मांगी माफ़ी
- दिल्ली
- |
- 29 Oct, 2020
आम आदमी पार्टी से बीजेपी में जाने वाले कपिल मिश्रा को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए झूठे आरोपों के चलते माफ़ी मांगनी पड़ी है।

मिश्रा के मुताबिक़, उन्होंने केजरीवाल से पूछा था कि यह क्या मामला है लेकिन उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया था और कहा कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं, जो बाद में बताई जाएंगी।
मिश्रा ने तब दावा किया था कि जैन को कुछ दिनों में जेल जाना पड़ेगा। मिश्रा ने यह भी दावा किया था कि जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार की 50 करोड़ की ज़मीन की डील में समझौता कराया था।