प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उसने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अपनी पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। सूत्रों ने बताया कि इसकी शिकायत केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा 28 मार्च को दिल्ली में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के सामने दायर की गई थी।
केजरीवालः ईडी ने कहा- दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में भी 'आप को रिश्वत' मिली
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा आम आदमी पार्टी और इसके प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर कसता ही जा रहा है। कथित शराब घोटाले के बाद दिल्ली जल बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार का यह दूसरा मामला है, जिसमें ईडी ने चार्जशीट फाइल की है।
