कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव से पहले केरल में विभिन्न चर्च नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। कांग्रेस ने इसे "आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन" बताया।
दिल्ली के एलजी केरल किसलिए गए थे, कांग्रेस ने पूछा- कहां है आचार संहिता
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Apr, 2024
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आम आदमी पार्टी पहले से ही भाजपा का एजेंट बताती रही है। अब कांग्रेस ने भी गुरुवार को सक्सेना के केरल दौरे का मकसद पूछा और कहा कि आखिर चुनाव आचार संहिता कहां है। वीके सक्सेना तमाम वजहों से विवादास्पद छवि के अधिकारी होते जा रहे हैं। जानिए क्या है ताजा विवादः

सक्सेना ने बुधवार को केरल के सबसे बड़े और प्रमुख सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के बिशप से मुलाकात की, जिसमें चर्च के प्रमुख आर्कबिशप राफेल थैटिल और कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी शामिल थे। उन्होंने बिलीवर्स चर्च के बिशपों से भी मुलाकात की।