दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। एफआईआर में कुल 15 लोगों के नाम हैं और मनीष सिसोदिया को अभियुक्तों की सूची में पहले नंबर पर रखा गया है। एफआईआर कुल 11 पन्नों की है और इसमें भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश रचने और खातों की जालसाजी करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
सिसोदिया छापेमारी: सीबीआई की एफआईआर में क्या हैं आरोप?
- दिल्ली
- |
- 20 Aug, 2022
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में क्या कहा है? क्या मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

हालांकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 14 घंटे तक चली सीबीआई की छापेमारी के बाद कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और बीजेपी राजनीतिक मकसद से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से मनीष सिसोदिया के पीछे खड़ी है।