मनीष सिसोदिया आख़िरकार जेल से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह जमानत दी और शाम तक वह रिहा हो गए। वह क़रीब 17 महीने तक जेल में रहे। वह जेल से तब बाहर आए जब सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को ईडी और सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों में जमानत दे दी।
सिसोदिया 17 माह बाद आख़िरकार जेल से रिहा
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 Aug, 2024
पिछले साल 26 फ़रवरी को सीबीआई ने उनसे घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। दिल्ली आबकारी नीति मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। जानिए, जेल से निकलकर सिसोदिया ने क्या कहा।

जेल परिसर से बाहर निकलते ही सिसोदिया का दिल्ली की मंत्री आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वागत किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर बड़ी संख्या में आप समर्थक भी जमा हुए। जेल के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इंक़लाब ज़िंदाबाद🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2024
तमाम साज़िशों और षड्यंत्रों को ध्वस्त करके दिल्ली की शिक्षा क्रांति के नायक @msisodia जी आए जेल से बाहर 🙌#ManishKiBailSachKiJeet pic.twitter.com/FANLqVEu6s