दंगों से जुड़े कई मुक़दमों में पैरवी करने वाले प्रसिद्ध वकील महमूद प्राचा के कार्यालय की दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तलाशी ली है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की कई वरिष्ठ वकीलों ने आलोचना की है। प्राचा के ख़िलाफ़ अगस्त महीने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था और तभी उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी। इससे दंगे के आरोपियों का केस लड़ने वाले दूसरे वकील भी चिंतित थे कि कहीं वे भी किसी मुक़दमे में फँस जाएँ।