दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बीते साल हुई धर्म संसद में किसी भी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी नहीं की गई। दिल्ली पुलिस ने यह बात सुप्रीम कोर्ट से कही है। दिल्ली में बीते साल 19 दिसंबर को एक धर्म संसद हुई थी जिसमें भड़काऊ बयानबाजी होने की बात सामने आई थी।
दिल्ली की धर्म संसद में नहीं हुई भड़काऊ बयानबाज़ी: पुलिस
- दिल्ली
- |
- 14 Apr, 2022
दिल्ली में बीते साल 19 दिसंबर को एक धर्म संसद हुई थी जिसमें भड़काऊ बयानबाजी होने की बात सामने आई थी।

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसने आरोपों की पूरी गहराई से जांच की और इस धर्म संसद के वीडियो और दूसरी सामग्रियों को भी देखा और यह पाया कि किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई नफरत वाली बयानबाजी नहीं की गई है।
इसलिए जांच के आधार पर धर्म संसद को लेकर दायर सभी शिकायतों को खारिज कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के सामने हलफनामा भी दिया है और इसमें पुलिस से पहले सुप्रीम कोर्ट आने के लिए याचिकाकर्ताओं पर सवाल उठाया गया है।