राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की नींद तीन दिन बाद अब खुली है। वह भी आधी रात को। या यूँ कहें कि वह अब होश में आए हैं। वह भी तब जब यह हिंसा पूरी तरह बेकाबू हो गई। 18 लोगों की जानें चली गईं और 250 से ज़्यादा लोग गंभीर घायल हो गए। देश-दुनिया में पूरी तरह बदनामी हो रही है। और गृह मंत्रालय से लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस का पूरा महकमा दो दिन से लगातार उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं।