केंद्र सरकार ने कई कलाकारों से सरकारी आवास खाली करने को कहा है। कई साल पहले दिल्ली में एशियन गेम्स विलेज में यह सरकारी आवास इन कलाकारों को दिए गए थे लेकिन 2014 में इनका आवंटन रद्द कर दिया गया था। सभी को इस संबंध में नोटिस भी दिए जा चुके हैं।
पद्मश्री अवार्डी से खाली कराया गया आवास, बेटी बोलीं- अमानवीय ढंग
- दिल्ली
- |
- 28 Apr, 2022
दिल्ली के एशियन गेम्स विलेज में कलाकारों से सरकारी आवास क्यों खाली कराए जा रहे हैं। क्या उन्हें इसके लिए नोटिस दिया गया था?

सरकार ने कहा है कि सभी कलाकारों को 2 मई तक आवास खाली करना होगा। ऐसे कलाकारों की संख्या 8 है। कलाकारों ने इस मामले में अदालत का रुख किया था लेकिन ये मुकदमा हार गए थे। इन्हें 25 अप्रैल की डेडलाइन दी गई थी।
ऐसे ही 90 साल के उड़ीसा के डांसर गुरू मायाधर राउत से सरकारी आवास खाली कराया जा रहा है। मायाधर राउत की उम्र 90 साल है और वह 1988 से इस घर में रह रहे थे।
उनकी बेटी मधुमिता राउत ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि कलाकारों को निकाले जाने का तरीका बेहद खराब है और यह अमानवीय है।