कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद भले ही लोग घरों में बंद हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वालों की गिरफ़्तारी में व्यस्त है। लॉकडाउन के बाद से पुलिस की स्पेशल सेल जाफ़राबाद मेट्रो स्टेशन के पास नागरकिता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है। क़रीब 20 और लोगों पर पुलिस की नज़र है। यानी पुलिस की व्यस्तता इनकी गिरफ़्तारी पर लगी है, जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसी को लेकर नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं।