दिल्ली में ज़हरीले वायु प्रदूषण के ख़िलाफ़ इंडिया गेट पर प्रदर्शन विवादित हो गया है। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे फेंका और मारे गए माओवादी नेता मादवी हिडमा के समर्थन में नारे लगाए। अब तक 15 से ज़्यादा गिरफ़्तार हुए हैं।
इंडिया गेट पर दिल्ली के ज़हरीले प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली के खराब होते वायु प्रदूषण के खिलाफ रविवार शाम इंडिया गेट पर शुरू हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल हुआ, चार पुलिसकर्मी घायल हुए और 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि प्रदर्शन के दौरान मारे गए माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के समर्थन में ‘मादवी हिडमा अमर रहे’ जैसे नारे लगे और पोस्टर लहराए गए। छात्रों और युवकों ने पुलिस पर बुरी तरह मारने-पीटने का आरोप लगाया है। कई सारे फोटो और वीडियो दिल्ली पुलिस की ज्यादती को बता रहे हैं।
इंडिया गेट के सी-हेक्सागन मार्ग पर सैकड़ों लोग दिल्ली के जहरीले वायु प्रदूषण के खिलाफ एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी सरकार पर सिर्फ “कॉस्मेटिक” कदम उठाने का आरोप लगा रहे थे और लंबे समाधान की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एम्बुलेंस सहित वाहनों का रास्ता रोक दिया। बार-बार अनुरोध के बावजूद रास्ता नहीं खोला गया। धक्का-मुक्की के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे छिड़का, जो इस तरह के प्रदर्शनों में पहली बार देखा गया।
दिल्ली पुलिस पर छात्रों, युवकों को पीटने का आरोप है। जिसके गवाह फोटो और वीडियो हैं।
मिर्च स्प्रे से चार पुलिसकर्मियों की आंखों और चेहरे पर चोट आई। सभी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों को मौके से हिरासत में लिया। सरकारी काम में बाधा, सार्वजनिक रास्ता रोकने, पुलिस पर हमला और बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जब लॉन से हटाया तो उन्होंने मुख्य सड़क पर धरना दे दिया, बैरिकेड तोड़े और इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक जाम कर दिया। प्रदर्शन में दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमिटी फॉर क्लीन एयर के सदस्यों के साथ-साथ कई विश्वविद्यालयों के छात्र संगठन भी शामिल थे।
प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने मारे गए माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर लगाए और “मादवी हिडमा अमर रहे” के नारे लगाए। एक शख्स ने पर्यावरण संघर्ष को माओवादी प्रतिरोध से जोड़ते हुए पोस्टर दिखाया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि माओवादी नारे लगाने वालों की वीडियो फुटेज से पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई होगी।
छात्रों ने पुलिस पर मारपीट और मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाया, जिसे पुलिस ने खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा हमले के बाद ही बल प्रयोग किया गया।
प्रदर्शन के समय दिल्ली पूरी तरह जहरीली धुंध की चपेट में है। सोमवार सुबह शहर का औसत AQI 396 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जबकि गाजीपुर, बवाना, आनंद विहार समेत कई इलाकों में AQI 430 से ऊपर (गंभीर श्रेणी) पहुंच गया।
पुलिस ने प्रदर्शन को पूरी तरह नियंत्रित करने का दावा किया है, लेकिन माओवादी नारे और मिर्च स्प्रे की घटना ने राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चिंता पैदा कर दी है।