राहुल गांधी की नज़र में प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं? यदि ऐसा है तो किन मामलों में? राहुल गांधी ने जब कांग्रेस का प्रचार करने के लिए सोमवार को दिल्ली में पहली रैली की तो उनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल भी रहे। उन्होंने कई मुद्दों पर दोनों नेताओं को एक जैसा बताया। उन्होंने कहा, 'जैसे मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वही रणनीति केजरीवाल जी की भी है - कोई फर्क नहीं है!'
राहुल ने किस आधार पर कहा- 'मोदी और केजरीवाल में कोई फर्क नहीं'?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस और आप के बीच क्या कटुता अब फिर से उस स्तर तक बढ़ गई है कि दोनों अब एक-दूसरे के ख़िलाफ़ आरोप-प्रत्यारोप लगाएँगी? जानिए, राहुल गांधी ने आख़िर केजरीवाल और मोदी को एक जैसा कैसे बताया।

राहुल गांधी ने सीलमपुर में हुई रैली में संविधान और जाति जनगणना की बात पूरे भाषण में सबसे अधिक की। उन्होंने कहा, 'जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों चाहते हैं, देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माइनॉरिटीज को भागीदारी न मिले।'