पंजाब के विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (बादल) को बूस्टर डोज मिली है। पार्टी ने सिख राजनीति के लिहाज से बेहद अहम दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के चुनाव में जीत हासिल की है। उसे 46 में से 27 सीटों पर जीत मिली है। मंजीत सिंह जीके की जागो पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली जबकि अकाली दल (दिल्ली) को 14 सीटों पर। पंजाब में छह महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और अकाली दल ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है।