दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी की तीन दिन की हिरासत ख़त्म होने के बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के सामने पेश किया गया। इससे पहले उन्हें पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था। इसके साथ ही संजय सिंह ने मामले में अपनी गिरफ्तारी और ईडी हिरासत को चुनौती देते हुए आज दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।