सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो का मामला बढ़ता जा रहा है। विशेष अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, यह वीडियो अदालत के संज्ञान में बतौर सबूत पहले ही आ चुका था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाए। लेकिन फिर भी वीडियो शनिवार को मीडिया में छा गया और बीजेपी को राजनीतिक रूप से आम आदमी पार्टी को घेरने का मौका मिल गया।