कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में छात्र संगठनों ने बुधवार को दिल्ली में सिटीजन मार्च निकालने की कोशिश की। यह मार्च मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक निकाला जाना था लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
दिल्ली: किसानों के समर्थन में छात्र संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन
- दिल्ली
- |
- 3 Feb, 2021
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में छात्र संगठनों ने बुधवार को दिल्ली में सिटीजन मार्च निकालने की कोशिश की।
इस दौरान आइसा, एसएफ़आई, एआईएसएफ़, डीएसएफ़, एनएसयूआई, सीवाईएसएस सहित कुछ अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की। पुलिस ने कहा कि इस इलाक़े में धारा 144 लागू है, इसलिए मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस खासी सतर्क है।