सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के बावजूद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 को लागू करने में देरी पर सोमवार को नाराजगी जताई। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बावजूद जीआरएपी के चरण 4 उपायों को लागू करने में देरी पर सवाल पूछे।