दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगों में अपनी भूमिका होने की बात स्वीकार की है। फरवरी में हुए दंगों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की पूछताछ रिपोर्ट में कहा गया है कि ताहिर ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाया।