प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। पद पर बैठे किसी मुख्यमंत्री की यह पहली गिरफ्तारी है। ईडी उन्हें शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर सकती है जहां ईडी कोर्ट से उनकी हिरासत मांगेगी।